स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 को लेकर नगरायुक्त सख्त, प्रदूषण फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई

 नगरायुक्त दिनेश चन्द्र द्वारा आज कविनगर जोन एवं सिटी जोन के विभिन्न क्षेत्रों की साफ-सफाई,  शौचालयों एवं नेहरूनगर स्थित स्टोर-गैराजों का निरीक्षण किया गया। सिटी जोन अन्तर्गत वार्ड नं0-8 के पार्षद राजेन्द्र तितोरिया के साथ नगर आयुक्त द्वारा उनके वार्ड की सफाई व्यवस्था का


निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बंसत चौक के निकट एक दुकान के बाहर प्रतिबन्धित प्लास्टिक की बोतल पाये जाने पर नगर आयुक्त द्वारा अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक अशोक कुमार से उनके क्षेत्र में प्रतिबन्धित सामग्री पाये जाने पर दो हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया।


वहीँ मालीवाडा क्षेत्र में बंसत चैक के निकट जो सीवर लाईन बिछाए जाने के कारन वहां की सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसे देखते हुए नगरायुक्त महाप्रबन्धक(जल) को दूरभाषा के माध्यम अपने स्तर से सम्बन्धित ठेकेदार, फर्म को निर्देश देकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा जिन-जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाई जा रही है, कार्य पूरा होने के बाद उसकी लेवलिंग करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा उक्त फर्म-ठेकेदार द्वारा इस कार्य में लापवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


निरिक्षण के दौरान बसंत चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य अधूरा पाए जाने मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन एवं अधिशासी अभियन्ता (सिविल) को जल्द से जल्द चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही नगरायुक्त ने होली चाईल्ड चैराहे व उसके आस-पास आवश्यकतानुसार रंगाई-पुताई कराने तथा होली चाईल्ड चौराहे पर उचित स्थान पर स्वच्छ भारत मिशन के सम्बन्धित पेंटिंग बनवाने के निर्देश दिए।


साथ ही निरीक्षण के दौरान होली चाईल्ड चौराहे के पास 6 डेयरी संचालकों से आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से डेयरी संचालन व गोबर नालियों में बहाने पर 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही एक महीने के भीतर आवासीय क्षेत्र से डेयरी को अन्य जगह संचालित करने के निर्देश दिए। वहीं मैमर्स आई जी एल कंपनी पर बिना अनुमति प्राप्त किये रोड कटिंग कर वायु प्रदूषण करने के विरुद्ध एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।